असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने आज गुवाहाटी चिड़ियाघर का दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया. सरमा ने चिड़ियाघर (Zoo) को एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में तब्दील करने का घोषणा की.
सीएम बिस्वा सरमा अकेले ही चिड़ियाघर गए और वहां पर अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि चिड़ियाघर में कौन सी अन्य सुविधाओं को बढ़ाया जा सकता है. नई सुविधाओं के बीच, चिड़ियाघर को एक वनस्पति उद्यान मिलने और रात की सफारी शुरू करने की उम्मीद है. सरमा माघ बिहू के मौके पर चिड़ियाघर पहुंचे थे.
Sharing some lovely moments from my visit to Assam State Zoo this morning!
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 15, 2023
It was an amazing feeling to feed the cute macaws! pic.twitter.com/ELGRq2Jo1C
सरमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "जब मैंने @assamzoo का दौरा किया, तो जानवरों और पक्षियों को करीब से देखने के बाद एक ताज़ा एहसास हुआ. चिड़ियाघर की स्थिति का जायजा लिया और फैसला किया कि हमारी सरकार इसे सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक में बदलोगी. बता दें कि असम का चिड़ियाघर गुवाहाटी में स्थित है और 432 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. यहां जीवों की 113 प्रजातियां निवास करती हैं और इसे पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर माना जाता है.
ये भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं