विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2024

VIDEO : कानपुर में स्टंटबाज ने मां-बेटी को कुचला, एक की मौत तो दूसरी लड़ रही जिंदगी की जंग

सूत्रों ने बताया कि कार एक 17 साल का लड़का चला रहा था, वह उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में व्यस्त सड़क पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था.

VIDEO : कानपुर में स्टंटबाज ने मां-बेटी को कुचला, एक की मौत तो दूसरी लड़ रही जिंदगी की जंग
सीसीटीवी कैमरे ने घटना का वीडियो रिकार्ड किया हैै.
कानपुर:

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे महिला की मौत हो गई और उसके साथ उसकी स्कूटी पर सवार उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह कार एक नाबालिग चला रहा था. 

पुलिस ने बताया कि कार को एक 17 साल की लड़का चला रहा था. वह कानपुर शहर में एक व्यस्त सड़क पर स्टंट करने की कोशिश कर रहा था. घटना को एक सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया है. इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

घटना स्थल के वीडियो में महिला और उसकी बेटी स्कूटर पर जाती हुई दिखाई देती हैं. इसी बीच विपरीत दिशा से अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सड़क पर आती है और स्कूटर को जोरदार टक्कर मारती हुई दिखती है. 

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और उसकी बेटी दोनों अलग-अलग दिशाओं में हवा में उछल गईं. पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

अधिकारियों ने बताया कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को कई फ्रैक्चर हुए हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की जांच जारी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को तड़के कथित तौर पर शराब के नशे में एक नाबालिग लड़के ने कार से दो मोटरसाइकिल सवार युवाओं को टक्कर मारी थी. इससे मध्य प्रदेश के मूल निवासी आईटी इंजीनियर युवक और युवती की मौत हो गई थी. आरोपी नाबालिग लड़के के पिता विशाल अग्रवाल एक नामी बिल्डर हैं.

यह भी पढ़ें -

Pune Porsche Accident Case : आरोपी के माता-पिता समेत 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

पुणे में रोड रेज : दो बच्चों के साथ स्कूटर पर जा रही महिला को कार सवार ने घूंसा मारकर लहुलुहान किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com