टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे 54 वर्ष के थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे.
साइरस के निधन पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, " साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वो एक होनहार व्यवसायी लीडर थे, जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
The untimely demise of Shri Cyrus Mistry is shocking. He was a promising business leader who believed in India's economic prowess. His passing away is a big loss to the world of commerce and industry. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2022
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, " पालघर के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उनकी निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. डीजीपी से बात कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं."
Shocked and deeply pained to know about the demise of Former Chairman of Tata Sons Shri Cyrus Mistry in an unfortunate accident near Palghar.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 4, 2022
My deepest condolences to his family, friends and colleagues.
ॐ शान्ति 🙏
Spoke to DGP and instructed for detailed investigations. pic.twitter.com/1v0FiAEAtw
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, " टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन की खबर से दुखी हूं. वह देश के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारियों में से थे, जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
Saddened by the tragic news of the demise of former Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
He was amongst the brightest business minds of the country, who made a significant contribution to India's growth story.
My heartfelt condolences to his family, friends and admirers.
बता दें कि साइरस मिस्त्री के निधन के संबंध में जानकारी देते हुए पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा, ‘‘दुर्घटना अपराह्न लगभग 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. ऐसा लग रहा है कि यह एक दुर्घटना है.''
इस हादसे में मिस्त्री के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें कार चालक भी शामिल है. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायलों से हादसे के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी.
कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कासा थाना क्षेत्र में सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं