विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

20 बिलियन डॉलर के बड़े प्रोजेक्ट की राह में गुजरात ने महाराष्ट्र को दी मात

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd ) ने अपनी सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट (Semiconductor project) के लिए गुजरात का चयन किया है.

20 बिलियन डॉलर के बड़े प्रोजेक्ट की राह में गुजरात ने महाराष्ट्र को दी मात
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd ) ने अपनी सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट (Semiconductor project) के लिए गुजरात का चयन किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान के फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ $20 बिलियन के ज्वाइंट वेंचर के साथ वेदांता इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देगा. 

सूत्रों के मुताबिक, वेदांता ने सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने के लिए गुजरात से फाइनेंसियल और नॉन फाइनेंसियल सब्सिडी, बिजली सहित अन्य चीजों की मदद प्राप्त की है. बता दें कि वेदांता ने 99 साल के पट्टे पर 1,000 एकड़ (405 हेक्टेयर) भूमि मुफ्त, और 20 साल के लिए रियायती और निश्चित कीमतों पर पानी और बिजली मांगी थी.

हालांकि, इस पूरे मामले पर वेदांता और फॉक्सकॉन की ओर से अबी कोई टिप्पणी नहीं आई है. वहीं, इस मामले पर गुजरात के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के कार्यालय ने भी अपनी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. 

सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर औपचारिक हस्ताक्षर के साथ एक घोषणा की उम्मीद है. इस दौरान पटेल और वेदांता के अधिकारियों के शामिल होने की भी संभावना है. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक सहित अन्य राज्य भी वेदांता-फॉक्सकॉन की इस खास प्रोजेक्ट की मेजबानी के लिए दौड़ में थे. हालांकि, हाल के हफ्तों में बातचीत के आखिरी चरण में गुजरात ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया. 

सरकार का कहना है कि भारत का सेमीकंडक्टर मार्केट साल 2020 में 15 बिलियन डॉलर से 2026 तक 63 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com