वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को ‘आरएसएस का आदमी’ बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि क्या इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने मुंबई हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के साथ उनकी मुलाकात में मदद की थी? राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, सवाल यह है कि क्या भारतीय दूतावास ने जेंटिलमैन (वैदिक) को मदद की या नहीं। हम यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या भारतीय दूतावास ने इस मुलाकात में मदद पहुंचाई।
वैदिक की हाफिज सईद के साथ मुलाकात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। वैदिक को योग गुरु रामदेव का करीबी समझा जाता है। वैदिक ने कांग्रेस की इस बात को खारिज किया कि हो सकता है उन्होंने सरकार के दूत के रूप में ऐसा किया होगा।
वैदिक के बारे में एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, हां वह आरएसएस के आदमी हैं। ये बात सभी जानते हैं। कांग्रेस ने इस मुलाकात के मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाया और साथ ही पार्टी ने इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी निशाना बनाया था और सरकार से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं