विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2019

Cyclone Vayu: गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है चक्रवात वायु, कल शाम तक सौराष्ट्र में दे सकता है दस्तक

पिछले 12 घंटों में चक्रवात वायु (Cyclone Vayu) की गति धीमी पड़ने के बावजूद इसे अति गंभीर श्रेणी में बताया है.

Cyclone Vayu: गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है चक्रवात वायु, कल शाम तक सौराष्ट्र में दे सकता है दस्तक
Cyclone Vayu News: तूफान वायु 17 जून शाम तक सौराष्ट्र पहुंच सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
अहमदाबाद:

चक्रवाती तूफान वायु (Cyclone Vayu) की दिशा शनिवार को तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर हो गयी है.  मौसम विभाग ने इसके 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने पिछले 12 घंटों में चक्रवात वायु (Cyclone Vayu) की गति धीमी पड़ने के बावजूद इसे अति गंभीर श्रेणी में बताया है. विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को शाम चार बजे तक वायु का प्रभाव क्षेत्र अरब सागर में पूर्वोत्तर और मध्य पूर्वी क्षेत्र में दीव से 445 किमी पश्चिम में और पोरबंदर से 335 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में स्थित था. यह लगभग छह किमी प्रति घंटे की गति से तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके अनुसार वायु, अगले 24 से 36 घंटे तक इस गति से पश्चिम दिशा में बढ़ते हुये लगातार कमजोर हो रहा है. 

Cyclone Vayu: गुजरात में नहीं टला 'वायु' का खतरा, लौटते हुए टकरा सकता है, कुछ घंटे पहले सीएम रुपानी ने कहा था- अब खतरा नहीं

विभाग ने इसके बाद वायु की दिशा में बदलाव की संभावना व्यक्त करते हुये कहा है कि इसके उत्तरपूर्व में रुख करने के बाद 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान है.

गुजरात तट के करीब चक्रवाती तूफान, 10 बड़ी बातें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के समुद्री क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण शनिवार को तटीय इलाकों में द्वारका, भावनगर और पोरबंदर में 0.4 से 17 मिमी तक बारिश हुयी. विभाग ने इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इसके अलावा द्वारका, ओखा, कांडला, पोरबंदर और आसपास के इलाकों में 10 से 27 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाओं का दौर जारी है. चक्रवात के कारण जानमाल के संभावित नुकसान की आशंका को देखते हुये केन्द्र एवं राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा किये गये एहतियाती उपायों के कारण अभी तक तूफान प्रभावित इलाकों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. (इनपुट-भाषा)

वीडियो: समंदर की तरफ बढ़ रहा है तूफान 'वायु', खतरा अब भी है बरकरार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
Cyclone Vayu: गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है चक्रवात वायु, कल शाम तक सौराष्ट्र में दे सकता है दस्तक
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com