विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

शराबबंदी वाले गुजरात में 'वीआईपी' शराब पार्टी पर पुलिस का छापा, IPL के पूर्व कमिश्नर सहित 250 गिरफ्तार

शराबबंदी वाले गुजरात में 'वीआईपी' शराब पार्टी पर पुलिस का छापा, IPL के पूर्व कमिश्नर सहित 250 गिरफ्तार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वडोडरा के पास एक फार्महाउस पर पुलिस ने छापा मारा
शराबबंदी वाले राज्य में वीआईपी पार्टी में शराब परोसी जा रही थी
250 गिरफ्तार लोगों में पूर्व कमिश्नर और उद्योगपति चिरायु अमीन भी शामिल है
वडोदरा: गुरुवार देर रात वडोदरा शहर के आउटस्कर्ट में आये अखंड फार्म हाउस पर पुलिस ने रेड की थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर गैरकानूनी शराब की महफिल चल रही है. बता दें कि गुजरात में पूरी तरह शराबबंदी है. इस रेड में पुलिस ने 125 पुरुष और 124 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और उद्योगपति चिरायु अमीन भी शामिल थे. साथ ही कई हाई प्रोफाइल लोग भी थे.
 
gujarat police raid

इन सभी को गिरफ्तार कर उनके खून का सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया है कि यह पार्टी किसी व्यक्ति की शादी से पहले की थी जिसमें बड़े पैमाने पर शराब परोसी गई थी. पुलिस को फार्महाउस की तलाशी में 110 बोतल विदेशी शराब और उतनी ही बीयर बोतल भी बरामद हुई है. यह फॉर्महाउस जीतेंद्र शाह का है और उनके खिलाफ गंभीर शराबबंदी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वडोदरा, शराब बंदी, गैरकानूनी शराब, Vadodara, Alcohol Ban, Illegal Liquor, Gujarat, गुजरात