उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है. सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया गया. मजदूरों को निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया गया.
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. सिल्कयारा सुरंग स्थल से एम्बुलेंस रवाना हुई है.
#WATCH नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "सभी एजेंसियों ने विशेष रूप से PMO के मार्गदर्शन में भारत के सभी एजेंसी , उत्तराखंड के सरकार और वहां की स्थानीय जनता और सब लोगों ने रात दिन मेहनत की है। उसके बाद ये सफलता मिली है। जिन लोगों की जानबची उन... pic.twitter.com/uDeEt35Y2w
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
I feel relieved and happy to learn that all the workers trapped in a tunnel in Uttarakhand have been rescued. Their travails over 17 days, as the rescue effort met with obstacles, have been a testament of human endurance. The nation salutes their resilience and remains grateful...
- President of India (@rashtrapatibhvn) November 28, 2023
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत...
सिल्कयारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव दल की तत्परता, टेक्नोलॉजी के सहयोग, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक बंधुओं की जीवटता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पल- पल निगरानी और बौखनाग देवता की कृपा से ये अभियान सफल हुआ. मुख्यमंत्री ने जरूरी होने पर श्रमिकों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा देने के उन्होंने आदेश दिए हैं.
धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत। pic.twitter.com/bF4hupYDMa
- Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
सिल्क्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों को निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है.
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/Ks0kkTJaFb
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: As workers are being rescued, Kin of Anil Bedia, worker from Ranchi, who is trapped in the Silkyara tunnel says, " We're feeling very good...we hope he comes out soon... " pic.twitter.com/utjP1oHkrY
- ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/wKYOmOifGh
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Locals distribute sweets outside Silkyara tunnel as trapped workers are being rescued from the tunnel pic.twitter.com/oASZAy8unf
- ANI (@ANI) November 28, 2023
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 35 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 33 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 21 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
#WATCH 41 मजदूरों को उत्तरकाशी(उत्तराखंड) सुरंग से बाहर निकालने का अभियान जारी है। एक मजदूर के परिजन ने कहा, " मैं बहुत खुश हूं।" pic.twitter.com/ZyoICcCHqr
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 5 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं.
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले श्रमिक को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। pic.twitter.com/hJxa4Ofzdf
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
#WATCH उत्तरकाशी: बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, 'स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं।एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं..." pic.twitter.com/z3p4hwRm0a
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है. अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तरकाशी बचाव अभियान पर उत्तर प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा, "हमारी संवेदना उनके साथ हैं निश्चित रूप से केंद्र की सरकार गंभीर है, मजदूरों को निकालने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. मजदूरों और उनके परिवार की हमें चिंता है. भगवान की कृपा से सब सकुशल निकलेंगे."
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, "अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है. रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है. 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है. अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं. सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं."
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, " चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है...चिनूक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है. हम इसे रात के वक्त नहीं उड़ाएंगे. देरी होने के कारण मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा. वहां पर जिला अस्पताल में 30 बेड की सुविधा तथा 10 बेड की सुविधा भी साइट पर तैयार है. चिनूक रात में उड़ान भर सकता है लेकिन मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है और ऐसी कोई तात्कालिकता नहीं है. यदि अत्यावश्यकता हो तो श्रमिकों को 1 या 2 एम्बुलेंस में ऋषिकेश लाया जा सकता है..."
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, "NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी। साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे। अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को... pic.twitter.com/MeYkh2d2kT
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
एनडीएमए ने कहा कि हम सभी सुरक्षा मानदंडों का ध्यान रख रहे हैं. जल्दबाजी में कोई काम या निर्णय नहीं ले रहे.
एनडीएमए ने जानकारी दी कि पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा. पूरे ऑपरेशन में करीब 5 घंटे का समय और लगेगा.
एनडीएमए की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि हम सफलता के करीब हैं, लेकिन अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. अंदर फंसे श्रमिकों ने बताया है कि वे काम को सुन पा रहे हैं. श्रमिकों तक पहुंचने में अभी भी 2 मीटर बाकी है. अभी सब कुछ हो गया है, तुरंत निकलने वाले हैं अभी ऐसा नहीं कह सकते. हम सुरक्षा के मानदंडों का पूरा ख्याल रख रहे हैं. किसी किस्म की जल्दबाजी से काम नहीं ले रहे.
उत्तरकाशी के सुरंग में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मेडिकल टीम टनल के अंदर पहुंच गई है.
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग पूरा हो चुका है और कुछ ही देर के बाद अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.
टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि NDRF और SDRF की टीम खुदाई की जगह के बाहर ही तैनात हैं.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि मलबे के बीच में पाइप डालने का काम अब पूरा हो चुका है. और अब किसी भी वक्त अंदर से फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया जा सकता है.
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ ही सूबे के मुख्यमंभी पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.