विज्ञापन
12 months ago

उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है. सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया गया. मजदूरों को निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया गया.

सिल्कयारा सुरंग स्थल से रवाना हुई एम्बुलेंस
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. सिल्कयारा सुरंग स्थल से एम्बुलेंस रवाना हुई है.
टनल में फंसे साथी का साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है- पीएम मोदी

मुख्यमंत्री धामी ने अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को शुभकामनाएं दी
सिल्कयारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव दल की तत्परता, टेक्नोलॉजी के सहयोग, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक बंधुओं की जीवटता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पल- पल निगरानी और बौखनाग देवता की कृपा से ये अभियान सफल हुआ.  मुख्यमंत्री ने जरूरी होने पर श्रमिकों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा देने के उन्होंने आदेश दिए हैं. 
सभी मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ शिफ्ट किया जा रहा है
सिल्क्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों को निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है.
सभी 41 मजदूर बाहर निकाले गए
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है
सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
सुरंग से 35 मजदूर निकाले गए
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 35 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
33 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 33 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
21 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 21 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है. 
5 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 5 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं.
सुरंग से एक मजदूर को बाहर निकाला गया
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
सुरंग के आर-पार ड्रिलिंग करने में मिली सफलता
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है. अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
मजदूरों और उनके परिवार की हमें चिंता - उत्तर प्रदेश के मंत्री
उत्तरकाशी बचाव अभियान पर उत्तर प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा, "हमारी संवेदना उनके साथ हैं निश्चित रूप से केंद्र की सरकार गंभीर है, मजदूरों को निकालने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. मजदूरों और उनके परिवार की हमें चिंता है. भगवान की कृपा से सब सकुशल निकलेंगे."
58 मीटर तक पूरी हुई ड्रिलिंग
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, "अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है. रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है. 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है. अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं. सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं."
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, " चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है...चिनूक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है. हम इसे रात के वक्त नहीं उड़ाएंगे. देरी होने के कारण मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा. वहां पर जिला अस्पताल में 30 बेड की सुविधा तथा 10 बेड की सुविधा भी साइट पर तैयार है. चिनूक रात में उड़ान भर सकता है लेकिन मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है और ऐसी कोई तात्कालिकता नहीं है. यदि अत्यावश्यकता हो तो श्रमिकों को 1 या 2 एम्बुलेंस में ऋषिकेश लाया जा सकता है..."
सुरक्षा के सभी मानदंडों का रख रहे ध्यान : NDMA
एनडीएमए ने कहा कि हम सभी सुरक्षा मानदंडों का ध्यान रख रहे हैं. जल्दबाजी में कोई काम या निर्णय नहीं ले रहे.
ऑपरेशन में अभी 5 घंटे और लगने की उम्मीद : NDMA
एनडीएमए ने जानकारी दी कि पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा. पूरे ऑपरेशन में करीब 5 घंटे का समय और लगेगा.
मजदूरों तक पहुंचने में अभी 2 मीटर बाकी
एनडीएमए की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि हम सफलता के करीब हैं, लेकिन अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. अंदर फंसे श्रमिकों ने बताया है कि वे काम को सुन पा रहे हैं.  श्रमिकों तक पहुंचने में अभी भी 2 मीटर बाकी है. अभी सब कुछ हो गया है, तुरंत निकलने वाले हैं अभी ऐसा नहीं कह सकते. हम सुरक्षा के मानदंडों का पूरा ख्याल रख रहे हैं. किसी किस्म की जल्दबाजी से काम नहीं ले रहे. 
मजदूरों को बैग तैयार रखने को कहा गया
उत्तरकाशी की सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के परिवारों को अपने बैग और कपड़े तैयार रखने को कहा है. वे लोग कभी भी सुरंग से बाहर आ सकते हैं.
टनल के अंदर पहुंची मेडिकल टीम
उत्तरकाशी के सुरंग में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मेडिकल टीम टनल के अंदर पहुंच गई है. 
जल्द ही बाहर आएंगे मजदूर -सीएम धामी
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग पूरा हो चुका है और कुछ ही देर के बाद अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. 
NDRF और SDRF की टीम टनल के बाहर तैनात है - अधिकारी
टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि NDRF और SDRF की टीम खुदाई की जगह के बाहर ही तैनात हैं. 
मलबे के बीच में पाइप डालने का काम हुआ पूरा - सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि मलबे के बीच में पाइप डालने का काम अब पूरा हो चुका है. और अब किसी भी वक्त अंदर से फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया जा सकता है. 
उत्तरकाशी टनल हादास : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम धामी
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ ही सूबे के मुख्यमंभी पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 
किसी भी वक्त सुंरग से बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर
उत्तरकाशी के टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बेहद करीब है. ऐसे में मिल रही जानकारी के अनुसार अंदर फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com