विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2024

सिल्‍क्‍यारा सुरंग अभियान के बचावकर्मियों को मिला 'इंडियाज हीरोज' अवार्ड

उत्तरकाशी में सिल्‍क्‍यारा सुरंग ढह गई थी, जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे. मजदूरों को बाहर निकालने के जब सभी तरीके विफल हो गए तो इन 'रैट माइनर्स' को संपर्क किया गया था.

सिल्‍क्‍यारा सुरंग बचाव अभियान के हीरो को 'इंडियाज हीरोज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उत्तरकाशी में सिल्‍क्‍यारा सुरंग ढह गई थी, जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे. जब इन मजदूरों को बाहर निकालने में सभी तरीके विफल साबित हो चुके थे तब जाकर फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए इन 'रैट माइनर्स' से संपर्क किया गया था. इन सभी रैट माइनर्स को भुवन रिभु ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. 

अवार्ड शो के दौरान मजदूरों की व्यथा सुनकर सुपरस्टार सनी देओल भावुक हो गए. देओल ने मंच पर जाकर उन्हें गले लगाया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. 

आपको बता दें कि NDTV 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड आज प्रदान किए गए हैं. इस समारोह के दौरान राजनीति, खेल, मनोरंजन, उद्योग सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़ी उन हस्तियों को सम्‍मानित किया गया है, जिन्होंने न केवल हमारे समाज को मजबूत किया है, बल्कि देश के विकास में भी उल्‍लेखनीय योगदान दिया है. इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस समारोह में शामिल होना सौभाग्‍य की बात है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पुरस्‍कृत लोग दूसरों के लिए प्रेरक होते हैं. इसके साथ ही उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि पिछले 10 सालों में सबको विकास का लाभ मिला है. उन्‍होंने कहा कि हमारा अमृत काल हमारा गौरव काल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com