उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद यानी यूबीएसई (UBSE) 31 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है. यूबीएसई (UBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. सूत्रों की तरफ से संभावना जताई जा रही है कि आज 31 जुलाई को 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किये जा सकते हैं. अब तक, यूबीएसई (UBSE) की ओर से आधिकारिक रूप से परिणाम की तारीख को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन जानकारी मिली है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम 31 जुलाई 2021 को जारी किये जा सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. राज्य भर में कोविड-19 के मामलों को बढ़ता देख, बोर्ड ने तय किया था कि मूल्यांकन मानदंड तैयार करके 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिणाम जारी किये जाएंगे.
UP Board 10th, 12th Result 2021 : आज जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक
उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2021 : वेबसाइट पर जाकर ऐसे देखें अपना परिणाम
सबसे पहले यूबीएसई (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
छात्रों को अब अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा
रोल नंबर दर्ज करते ही कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम का एक नया पेज खुलेगा
अब छात्र अपना परिणाम देखकर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं