 
                                            उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण के दौरान फुरसत के पलों में बुधवार रात उधमसिंह नगर में मूंगफली खाते नजर आए. सीएम ने रुद्रपुर रोड स्थित अपने पुराने परिचित ठेले वालों से मुलाकात की और चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर रुककर मूंगफली ली.
#Video : सड़क पर मूंगफली खाते दिखे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/MSYAoMsW08
— NDTV India (@ndtvindia) February 9, 2023
साथ ही सीएम धामी ने अनमोल गजक वाले से गजक भी खरीदी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी सड़क पर ही मूंगफली छीलकर खाते नजर आए. उन्होंने वहां के लोगों से हालचाल पूछा और कुछ देर रुककर बातें की. सीएम के इस अपनेपन से रेड़ी ठेले वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूं सड़क पर आम लोगों के बीच देख मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. मुख्यमंत्री ने भी लोगों से थोड़ा हंसी मजाक किया और फिर काफिले के साथ आगे निकल गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
