
उत्तर प्रदेश के औरैया में दबंगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंगों द्वारा एक युवक को कमरे के अंदर बेल्टों से बेरहमी से पीटा जा रहा है. ये युवक माफी मांग रहा है... छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन दबंग युवक को बेल्टों से पीटते ही जा रहे हैं. दबंगों का इससे भी जी नहीं भरा, तो वीडियो को अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी में लगा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. वायरल वीडियो औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन-चार लोग एक शख्स को बुरी तरह पीट रहे हैं. ये बताया जा रहा है कि वीडियो बिधूना थाना क्षेत्र का है. थानाध्यक्ष को इस वीडियो के बारे में जांच करने के निर्देश दे दिये गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी ने इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं