अमेरिकी विमानन विनियामक एफएए ने बृहस्पतिवार को अमेरिका की एअरलाइनों और उनके पायलटों को चेतावनी दी कि ‘‘चरमपंथी या आतंकवादी गतिविधि'' के कारण पाकिस्तान के आसमान में उड़ान परिचालन में जोखिम है. अमेरिका के फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 30 नवंबर, 2019 को विमानकर्मियों को भेजे नोटिस (एनएटीएएम) में कहा है, ‘‘उड़ान के दौरान सावधानी बरतें. चरमपंथी/आतंकवादी गतिविधि के चलते पाकिस्तान और उसके आसमान में अमेरिका के नागरिक विमानों को जोखिम है.''
एनएटीएएम अमेरिका की सभी एअरलाइनों और पायलटों के लिए मान्य है. अमेरिकी विनियामक ने अपने एनएटीएएम में कहा है कि पाकिस्तान में हवाईअड्डों पर और विमानों, खासकर जमीन पर, कम ऊंचाई पर उनके उड़ने या फिर उड़ान भरते या उतरते समय हमले का जोखिम है.
Video: NDTV से बोले आर्मी चीफ- सेना राजनीति से दूर है और दूर ही रहेगी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं