
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार'
'पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाएंगे'
'उरी हमले के पीछे के लोगों को अंजाम भुगतना होगा'
जालंधर में बीजेपी नेताओं के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार शाम संवाददाता सम्मेलन में हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. इस हमले में 17 सैन्यकर्मी शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए.
जेटली कहा, 'पंजाब के पठानकोट के बाद अब उरी में आतंकवादी हमला हुआ है. ये आतंकी हमले देश की एकता तथा सुरक्षा को पड़ोसी की तरफ से मिली एक बड़ी चुनौती है.' वित्त मंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद से पड़ोसी पाकिस्तान यह कभी स्वीकार नहीं कर सका कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यही कारण है कि उनके समर्थन से देश में आतंकवाद की घटना होती रहती है.'
उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को पूरी तरह अलग-थलग करने के लिए अब कूटनीतिक प्रयास किया जाएगा, ताकि उनका सच दुनिया के सामने आए. जिन लोगों ने हमले को अंजाम दिया है उन लोगों को इसका परिणाम और सजा भुगतनी होगी.'
जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पठानकोट एवं उरी (आतंकी हमलों) से प्रतीत होता है कि उन्होंने (आत्मघाती हमलावरों ने) इसे फिर शुरू कर दिया है.' बाद में उन्होंने ट्वीट किया, 'उरी हमले का षडयंत्र रचने वालों को दंडित किया जाएगा. मेरी भावनाएं एवं प्रार्थना शहीद एवं घायल सैनिकों के परिवारों के साथ हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उरी आतंकी हमला, सैन्य शिविर पर हमला, अरुण जेटली, जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान आतंकवादी हमला, Uri Attack, Uri Army Base Attacked, Arun Jaitley, Pakistan, Jammu-Kashmir, पंजाब, Punjab