विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

यूपी के डीएसपी की हत्या के मामले पर संसद में हंगामा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में डीएसपी जिया उल हक की हत्या का आरोप झेल रहे पूर्व मंत्री राजा भैया के इस्तीफे और सीबीआई जांच की सिफारिश ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को खबरों के केंद्र में ला दिया है। आज लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से राज्यसभा को पहले 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा की कार्रवाई भी शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा।

प्रश्नकाल शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्य उत्तर प्रदेश में एक पुलिस उपाधीक्षक की हत्या के मुद्दे को लेकर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे।

उधर, कांग्रेस सदस्य पंजाब में पुलिस द्वारा कथित रूप से एक बाप बेटी को पीटे जाने का मुद्दा उठाते हुए आसन के सामने आ गए। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया, लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा और स्थिति शांत न होते देख उन्होंने बैठक कुछ ही मिनट बाद स्थगित कर दी।

वहीं राज्यसभा में यूपी के डीएसपी की हत्या और महाराष्ट्र के सतारा जिले में छात्रों और अभिभावकों की मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर पिटाई और पेट्रोलियम के दामों में वृद्धि जैसे अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा में आज भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया और बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com