विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

यूपी : टीचर की पिटाई से पांचवीं क्लास के बच्चे की मौत

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को टीचर ने इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। घटना इलाके के गुरसहायगंज के एक निजी स्कूल की है। छात्र की मौत के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार है।

गौरतलब है कि पिटाई के बाद साजिद नाम के इस बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। मामला हाथ से बाहर जाते देख स्कूल प्रबंधन ने उसे घर छोड़ दिया, जिस समय साजिद को घर छोड़ा गया तब उसके घर पर कोई नहीं था और स्कूल प्रंबधन उसे अकेले को ही वहां छोड़कर चला गया, जब साजिद का परिवार घर पहुंचा तो उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साजिद के परिवार ने मांग कि है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Student Beaten By Teacher, छात्र की पिटाई, उत्तर प्रदेश, कन्नौज, Uttar Pradesh, Kannauj