विज्ञापन

मर्सीडीज-ऑडी जैसी कारों का काफिला, गाजियाबाद में मिला ठगों का 'दूतावास'

पुलिस फिलहाल इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी कोशिश कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस मामले में कई और लोग भी शामिल हैं.

यूपी एसटीएफ ने फर्जी दूतावास का किया भंडाफोड़

  • गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने हर्ष वर्धन नामक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया.
  • आरोपी हर्ष वर्धन ने किराए के मकान में वेस्ट आर्कटिक समेत कई देशों के दूतावास होने का दावा किया था.
  • हर्षवर्धन ने डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया ताकि किसी को शक ना हो.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

आपने फर्जी कॉल सेंटर या फर्जी ऑफिस बना कर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने फर्जी दूतावास ही बना लिया हो. दूतावास भी उन देशों के नाम पर जो कहीं धरती पर  हैं हीं नहीं. ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में. गाजियाबाद में कुछ लोगों ने मिलकर एक फर्जी दूतावास ही बना डाला. इस रैकेट का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया है. एटीएफ ने इस मामले में एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान हर्ष वर्धन के रूप में की है. हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में  किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौल्विया, लोडोनिया जैसे देशों का कॉन्सुल/  एम्बेसडर बताता था और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता था. हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये उन देशों के नाम हैं जो कहीं हैं ही नहीं. लोंगो को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगो के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी इस्तेमाल करता था. कई बार तो लोग उसे दूतावास का अधिकारी भी मान बैठे थे.

पुलिस के अनुसार फर्जी दूतावास के नाम पर ये आरोपी कंपनियों और अन्य लोगों से दूसरे देशों में काम दिलाने के नाम पर पैसे की उगाही करता था.  पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरोह के लोग शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला  रैकेट चलाते थे. आरोपी हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी ( इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होने का पता चला है. आपको बता दें कि 2011 में  हर्षवर्धन से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था  जिसका अभियोग थाना कविनगर में पंजीकृत है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com