विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

'मेरी मां 100 साल की है लेकिन लाइन में लगकर वैक्‍सीनेशन करवाया'' : पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला 'हमला'

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'वे (मां) 100 साल की है लेकिन co-morbidities नहीं है, यहां तक कि उन्‍हें बूस्‍टर डोज भी नहीं लगा है. यदि 'परिवारवादी' होते तो सुनिश्चित करते कि उन सभी को पहले टीका लग जाए. '

'मेरी मां 100 साल की है लेकिन लाइन में लगकर वैक्‍सीनेशन करवाया'' : पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला 'हमला'
पीएम ने अमेठी में कहा, 'मेरी मां 100 साल की है लेकिन वैक्‍सीन के लिए लाइन को 'जंप' नहीं किया' (फाइल फोटो)
अमेठी:

UP Polls 2022: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को राज्‍य के अमेठी में एक रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम ने कहा, कि उनकी 100 साल की मां ने अपने कोविड टीकाकरण के दौरान लगी लाइन को कभी नहीं 'तोड़ा' हालांकि 'परिवारवादी' ऐसा करेंगे. अमेठी में उन्‍होंने कहा, 'मैंने और मेरी मां, दोनों ने वैक्‍सीन ले लिया है. वे 100 साल की है लेकिन वैक्‍सीन के लिए लगी लाइन को 'जंप' नहीं किया. उन्‍होंने अपनी बारी आने का इंतजार किया और उसके बाद वैक्‍सीन ली. '

खतरे की आशंका के आधार पर गुरमीत राम रहीम को दी गई सुरक्षा : हरियाणा के CM खट्टर बोले

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'वे (मां) 100 साल की है लेकिन co-morbidities नहीं है, यहां तक कि उन्‍हें बूस्‍टर डोज भी नहीं लगा है. यदि 'परिवारवादी' होते तो सुनिश्चित करते कि उन सभी को पहले टीका लग जाए. ' गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस (जिसकी यूपी में कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाल रखी है) पर निशाना साधने के लिए पीएम मोदी 'घोर परिवारवादी' शब्‍द का इस्‍तेमाल कर  रहे हैं. 

'किसी काली दुल्हन को...'- गहलोत सरकार के बजट पर राजस्थान BJP चीफ का अटपटा बयान

प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा लोगों को फ्री में टीका लगवाने की बात भी की और दावा किया कि परिवारवादी होते तो वैक्‍सीन बेच दी जाती. अमेठी लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ रहा है. यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसदीय सीट रहा है लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें, बीजेपी की स्‍मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. यूपी में सात चरणों में मतदान होना है, परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. 

जब प्रियंका गांधी का बीजेपी समर्थकों से हुआ सामना, जानें फिर क्‍या हुआ...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com