
पीएम नरेंद्र मोदी का अखिलेश यादव पर तंज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं : पीएम मोदी
गधा वफादार होता है, हर काम पूरा करता है
गधा क्या आपको इतना बुरा लगने लगा है
पीएम ने कहा- मैं हैरान हूं कि आपकी जातिवादी मानसिकता से कि पशु में भी ऊंच-नीच का भाव देखने लग गए. गधा आपको इतना बुरा लगने लगा. गधा भी हमें प्रेरणा देता है. वह हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार होता है और जिम्मेदारियों को निभाता है. जिनके गले लगकर आप वोट मांग रहे हो उसी यूपीए सरकार ने 2013 में गुजरात के गधों का पोस्टल स्टैंप निकाला था. अखिलेश आप जहां के गधे की बात कर रहे हो, वह वही जगह है जहां गांधी, सरदार पटेल ने जन्म लिया. कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनाई.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने रायबरेली में हुई एक रैली में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से अपील करते हुए कहा था कि 'हम सदी के महानायक से गुजारिश करते हैं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें.' उन्होंने आगे कहा कि 'अगर गधों का प्रचार होने लगेगा तो कैसे चलेगा. गुजरात के लोग तो वहां के गधों का भी प्रचार करवा रहे हैं. गधे का भी कहीं प्रचार कराया जाता है.' बता दें कि अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और उसी संबंध में अखिलेश यादव यह सब कुछ कह गए. दरअसल वह पीएम मोदी की रविवार को कही गई उस बात पर पलटवार कर रहे थे जब उन्होंने सपा पर यूपी में धर्म के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने कहा था कि गुजरात वाले टीवी पर गधों का प्रचार कराते हैं और यूपी में आकर श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, बहराइच, अखिलेश यादव, गधे पर बयान, Narendra Modi, UP Assembly Polls 2017, Akhilesh Yadav, Statement On Donkey