विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 26, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान, युवाओं को पुलिस भर्ती आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

युवकों के आग्रह पर कुछ नेताओं ने भी आयु सीमा में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था, जिसके बाद सीएम योगी ने आयु सीमा में 3 साल की छूट देने के लिए कहा है. 

Read Time: 3 mins
उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान, युवाओं को पुलिस भर्ती आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट
युवकों के साथ कई नेताओं ने सीएम योगी से आयु सीमा में छूट देने का आग्रह किया था. (फाइल)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (Uttar Pradesh Police Recruitment) को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा निर्देश दिया है. इसके तहत अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर युवाओं को आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं. यूपी पुलिस में 60,244 पदों के लिए निकली भर्ती में पुरुषों के लिए 18 से 22 साल और महिलाओं के लिए 18 से 25 साल की अर्हता रखी गई थी.

आरक्षित वर्ग को नियम के मुताबिक, आयु सीमा में छूट दी गई है. भर्ती का नोटिफिकेशन आने के बाद ओवरएज हुए अभ्‍यर्थी हाईकोर्ट पहुंचे थे. हालांकि इस मामले की सुनवाई छुट्टियों के बाद होनी थी. 

युवाओं के साथ कुछ नेताओं ने भी किया था आग्रह 

युवकों के आग्रह पर कुछ नेताओं ने भी आयु सीमा में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था, जिसके बाद सीएम योगी ने युवाओं को राहत देते हुए आयु सीमा में 3 साल की छूट देने के लिए कहा है. 

2018 के बाद पहली बार हो रही पुलिस भर्ती 

उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों की भर्ती निकली है. यह भर्ती 2018 के बाद पहली पुलिस भर्ती है. ऐसे में जो युवक 2018 में 18 साल या 19 साल के थे, वो 2023 आते आते ओवरएज हो गए. ऐसे में 5 साल बाद आये मौके को हाथ से निकलता देखकर इन युवाओं ने सीएम से लेकर कोर्ट तक गुहार लगाई थी. 

कल से शुरू हो रही है भर्ती प्रक्रिया 

अब सामान्य वर्ग और ईएडब्लूएस की श्रेणी में आने वाले 18 साल से लेकर 25 साल के युवा कल से शुरू हो रही फॉर्म भरने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ग्रीन हाइड्रोजन' नीति बनाने के निर्देश दिए
* यूपी: आगरा से मथुरा तक पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चॉपर सेवा की शुरुआत, CM योगी ने किया उद्घाटन
* उपराष्ट्रपति ने यूपी के CM योगी को बताया 'पर्सन ऑफ एक्शन', कहा- उनकी लीडरशिप में कानून का राज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Weather Forecast : कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें क्या है IMD का अलर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान, युवाओं को पुलिस भर्ती आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट
दिल्ली शराब नीति मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Next Article
दिल्ली शराब नीति मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;