उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। टीकर गांव में दो दिन पूर्व एक नाबालिग के साथ घटित दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शनिवार को खागा थाने के संवत गांव में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आ गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विष्णुपाल सिंह ने बताया, "शुक्रवार की शाम शौच को गई एक 15 साल की एक किशोरी को अगवा कर संवत गांव के ही धुन्ना, नंदू व धीरू ने रात भर दुष्कर्म किया और सुबह उसे बेसुध हालत में गांव के किनारे छोड़ कर फरार हो गए।"
कोतवाल ने बताया, "पीड़िता के चाचा की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी की चिकित्सीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।"
पुलिस ने बताया, "आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।"
गौरतलब है कि फतेहपुर में घट रही दुष्कर्म की घटनाएं ज्यादातर शौच के लिए जंगल जाते समय हो रही है, जिससे साफ जाहिर है कि लोगों के घरों में शौचालयों का अभाव है। इस घटना के दो दिन पूर्व टीकर गांव में भी शौच जाते समय एक नाबालिग लड़की को उसे घर में रास्ते से घसीट कर दिनेश सिंगरौर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं