लखनऊ:
बीजेपी सोमवार को उत्तर प्रदेश में काला दिवस मनाएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारा विरोध उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार के ख़िलाफ है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ हिंसात्मक कार्रवाई को तुरंत बंद किया जाए और किसानों से बातचीत की जाए। उन्होंने इसे हिटलर की तानाशाही जैसी कार्रवाई करार दिया है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता काले बैज लगाकार अपना विरोध जताएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए और पुलिस की गोलीबारी में मारे गए सभी किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, काला दिवस, यूपी