विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

कुर्ता-पायजामा पहने मौलाना कल्बे सादिक को नहीं मिला क्लब में प्रवेश, राज्यपाल ने मांगी सफाई

कुर्ता-पायजामा पहने मौलाना कल्बे सादिक को नहीं मिला क्लब में प्रवेश, राज्यपाल ने मांगी सफाई
मौलाना कल्बे सादिक का फाइल फोटो...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रतिष्ठित शिया मौलाना कल्बे सादिक को 'ड्रेस कोड' (पारंपरिक वेश) में नहीं होने के कारण छावनी क्षेत्र स्थित मोहम्मद बाग क्लब में प्रवेश देने से मना कर दिए जाने के बारे में क्लब के पदाधिकारियों से सफाई मांगी है। खबरों के मुताबिक, शिया धर्मगुरु कुर्ते-पायजामे में थे और क्लब में प्रवेश के लिए निर्धारित पारंपरिक पोशाक का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया।

राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल नाईक ने अखबारों में छपी इस खबर को गंभीरता से लिया है कि मौलाना सादिक को कल शाम मोहम्मद बाग क्लब में इस लिए प्रवेश नहीं करने दिया गया, क्योंकि वह क्लब में प्रवेश के लिए निर्धारित पारंपरिक पोशाक में नहीं थे।

राज्यपाल ने मौलाना सादिक के साथ हुए व्यवहार को आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए क्लब के पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

गौरतलब है कि कल शाम आकांक्षा समिति और ईश्वर फाउडेंशन की ओर से कैंसर पीडित बच्चों के लिए एमबी क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मौलाना सादिक अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया और वे नाराज होकर वापस लौट गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यपाल राम नाईक, शिया मौलाना, मौलाना कल्बे सादिक, ड्रेस कोड, Ram Naik, Shiya Maulana, Maulana Kalbe Sadiq, Dress Code
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com