विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

UP : महज 200 रुपये के लिए सहपाठी ने की लड़के की पिटाई, अर्धनग्न कर वीडियो भी बनाया

पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को पीड़ित लड़का अपने एक दोस्त के साथ एक पार्क में बात कर रहे थे. इसी दौरान चार पांच लड़के कार से वहां आए. इसके बाद उन्होंने पीड़ित लड़के को बुलाया.

UP : महज 200 रुपये के लिए सहपाठी ने की लड़के की पिटाई, अर्धनग्न कर वीडियो भी बनाया
उत्तर प्रदेश के झांसी की है घटना, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 10वीं में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने पहले अपने सहपाठी के साथ मारपीट की और बाद में उसे अर्धनग्न कर उसका वीडियो भी बनाया. आरोपी छात्र ने ऐसा सिर्फ 200 रुपये के लिए किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित छात्र ने दो महीने पहले अपने एक साथी से 200 रुपये उधार लिए थे. जब उससे पैसे मांगे गए तो वह नहीं दे पाया. 

पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को पीड़ित लड़का अपने एक दोस्त के साथ एक पार्क में बात कर रहे थे. इसी दौरान चार पांच लड़के कार से वहां आए. इसके बाद उन्होंने पीड़ित लड़के को बुलाया. इन लड़कों में वो लड़का भी शामिल था जिसने पीड़ित को पैसे दिए थे. इसके बाद सभी आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वह उसे जंगल में लेकर जा रहे हैं और वो सब मिलकर सेना के निशानेबाजी की प्रैक्टिस देखेंगे. 

बताई गई जगह पर कार से पहुंचने के बाद पीड़ित ने देखा कि वहां पहले से ही दो लड़के उनका इंतजार कर रहे थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वहां मौजूद लड़के पहले से ही नशे में थे और उन्होंने उसे भी शराब पीने के लिए मजबूर किया. पीड़ित लड़के का आरोप है कि छह लड़कों ने उसे डंडों और बेल्ट से मारा और कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. उसने पुलिस को बताया कि वह उनसे उसे जाने देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वे उसे पीटते रहे और हमले का वीडियो बनाते रहे. 

संदिग्धों ने उसे धमकी भी दी कि अगर वह पुलिस के पास गया तो वे उसकी हत्या करवा देंगे. पीड़ित लड़का किसी तरह मौके से भागने में कामयाब हो गया और अपने घर पहुंच गया. इसके दो दिन बाद, संदिग्धों ने वीडियो ऑनलाइन शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लड़के ने पुलिस को बताया कि उसे इस मोहल्ले में निकलने में भी शर्म आती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: