जौनपुर:
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक जीप और ट्रक की टक्कर में कुंभ मेले से लौट रहे मध्य प्रदेश के पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने शनिवार को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को बनारस ले जा रही एक जीप ओवरटेक करने के चक्कर में इजरी गांव के पास ट्रक से टकरा गई।
पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक ड्राइवर समेत नौ अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सैनी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन सभी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने शनिवार को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को बनारस ले जा रही एक जीप ओवरटेक करने के चक्कर में इजरी गांव के पास ट्रक से टकरा गई।
पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक ड्राइवर समेत नौ अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सैनी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन सभी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं