उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इस बीच गुरुवार को सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा मुद्दा सुशासन और विकास है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अखिलेश को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ आकर यहां से चुनाव लड़ें. हमारी सरकार गुंडागर्दी करने वालों को खत्म कर चुकी है. हम फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. तुष्टिकरण की राजनीति सपा और कांग्रेस करती हैं. हमारा मुद्दा राष्ट्रवाद है. मौर्य ने कहा कि 80 वर्सेस 20 की बात करते हैं, तो 80 वो लोग हैं जिनका हमने विकास किया है. जयंत हों या स्वामी मौर्य, हम पिछली बार से ज्यादा सीटों से जीतेंगे.
"दशकों में जो नहीं हुआ हमने 5 साल में कर दिखाया": योगी आदित्यनाथ का दावा
सपा के चुनाव आयोग में शिकायत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश ने हमारी शिकायत की है तो करें. चुनाव आयोग हमें जो कहेगा, उनकी आज्ञा का पालन करेंगे. बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. दरअसल, सपा ने योगी की कुछ टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में इस बार चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.
ये भी देखें-"10 मार्च के बाद SP समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी": केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से भरा नामांकन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं