विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

यूपी : डीएम ने लड़कियों के काले कपड़े और जींस पहनने पर लगाई रोक

बिजनौर की डीएम ने उन छात्राओं के लिए जो कन्या विद्या धन योजना के तहत चेक लेने जा रही हैं, उन्हें काला कपड़ा, जींस या टॉप पहनने पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला प्रशासन ने एक अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। बिजनौर के डीएम ने उन छात्राओं के लिए जो कन्या विद्या धन योजना के तहत चेक लेने जा रही हैं, उन्हें काला कपड़ा, जींस या टॉप पहनने पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है। इसके अलावा इन लड़कियों के मोबाइल रखने, दस्ताने और अंगूठी जैसी चीजें पहनने पर भी रोक लगाई है।

जिला प्रशासन के इस फरमान से लड़कियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा है हालांकि अब जिलाधिकारी सारिका मोहन इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए पूरे मामले का ठीकरा नीचे के कर्मचारियों और अधिकारियों पर फोड़ रही हैं। इस मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bijnor DM, Ban On Black Clothes Or Jeans, बिजनौर डीएम, काले कपड़े और जींस पर रोक, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com