विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

यूपी के रायबरेली में हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की गई जान

यूपी के रायबरेली में हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की गई जान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रायबरेली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट के पास तड़के सुबह एक ट्रक ने टैम्पो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग भदोखर थाना क्षेत्र के मनेहरी, कसौंदा गांव के रहने वाले हैं। सभी पूजा के लिए लालगंज जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में सहदेव, रामहर्ष, अमरपाल, रामप्यारे, विंदादीन, हरिश्चंद, शिवचंद साहू, रामसिंह शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टैम्पो में 10 लोग सवार थे।

इस बीच सदर विधायक अखिलेश सिंह ने मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी ने भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देने का आश्वासन दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, रायबरेली, सड़क दुर्घटना, सड़क दुर्घटना में मौत, UP, Road Accident, Death In Road Accident, Raebareli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com