
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी के लोकप्रिय 'स्वच्छ भारत मिशन' में UN विशेषज्ञ ने निकाली कमियां
'स्वच्छ भारत मिशन' में मानव अधिकारों के नजरिये की काफी कमी है.
भारत सरकार ने इस बयान की निंदा की.
यह भी पढ़ें - गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार चलाएगी अब ये खास अभियान
संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारी लियो हेल्लर के मुताबिक, बीते दो हफ्तों में मैंने ग्रामीण और शहरी इलाकों, झुग्गियों और पुनर्वास शिविरों का दौरा किया, जहां ऐसे लोग निवास करते हैं, जिनके बारे में ज्यादा सूचना नहीं मिलती. मैंने पाया कि इन प्रयासों में मानव अधिकारों के नजरिये की काफी कमी है. इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के उच्चायुक्त के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति को सरकार की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यह विज्ञप्ति संवाददाता सम्मेलन में वितरित की गई.
यह भी पढ़ें - स्वच्छ भारत मिशन में शामिल महाराष्ट्र का एक गांव, जहां 'दलितों के लिए कोई शौचालय नहीं'
विज्ञप्ति में हेलर के हवाले से कहा गया, 'मैं जहां भी गया, मैंने स्वच्छ भारत मिशन का लोगो (महात्मा गांधी) के चश्मे को देखा. मिशन लागू होने के तीसरे साल में, अब यह जरूरी हो गया है कि उन चश्मों को मानव अधिकारों के लेंस से बदला जाए.'
स्वच्छ भारत मिशन के लोगो पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार ने एक बयान जारी कर इसकी निंदा की और कहा कि यह 'हमारे राष्ट्रपिता के प्रति गहरी असंवेदनशीलता' दर्शाता है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूरा विश्व जानता है कि महात्मा गांधी मानवाधिकारों के प्रधान समर्थक थे.
VIDEO - सफाई कर्मचारियों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं