विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 11, 2020

कंगना के ऑफिस के लिए मुआवजे की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

अठावले ने कहा, "मैंने राज्यपाल से आग्रह किया कि कंगना रनौत को न्याय और मुआवजा मिले."

Read Time: 12 mins
कंगना के ऑफिस के लिए मुआवजे की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
रामदास अठावले ने कंगना रनौत को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है.
मुंबई:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए 'न्याय और मुआवजे की मांग' की. कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस के कुछ हिस्से को बीएमसी द्वारा गिरा दिया गया था.  

रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को बताया कि कंगना रनौत को नोटिस दिया गया था लेकिन 24 घंटों के भीतर ही शिवसेना द्वारा नियंत्रित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा बुधवार को उनके ऑफिस को गिरा दिया गया, जबकि वह शहर में नहीं थीं.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने मुंबई के खार में कंगना के निवास पर उनसे मुलाकात की और उनसे कहा कि उन्हें शहर में रहते हुए डरने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर वार - दाऊद का घर छोड़ दिया और कंगना का तोड़ दिया

आज राज्यपाल से बैठक के बाद अठावले ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने राज्यपाल के साथ (राजभवन में) 20-25 मिनट तक चर्चा की. हमने कंगना रनौत से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की, उनके साथ अन्नाय हुआ है."

आरोप लगाया कि तोड़फोड़ अभियान के दौरान बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस के फर्नीचर को भी तोड़ दिया, केंद्रीय मंत्री ने नागरिक निकाय पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अठावले ने कहा, "मैंने राज्यपाल से आग्रह किया कि कंगना रनौत को न्याय और मुआवजा मिले."

Advertisement

बता दें कि राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना और कंगना रनौत के बीच उस वक्त से वाक् युद्ध छिड़ी है जब से कंगना ने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की और कहा था कि वह कथित फिल्म माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डरती है.

बुल्डोजर और खुदाई के उपकरणों के साथ बीएमसी की टीम ने बुधवार सुबह पाली हिल में रनौत के बंगले में नगर निकाय की मंजूरी के बिना कथित रूप से किए गए परिवर्तनों को ध्वस्त कर दिया था. इस दिन कंगना रनौत मुंबई पहुंची थीं. 

Advertisement

इसी बीच अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) कंगना के समर्थन में उतरी और उन्हें एयरपोर्ट पर सुरक्षा देने के लिए खड़ी हुई थी, जहां शिवसेना का कार्यकर्ता कंगाना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

सिटी सेंटर: जब टूटे दफ्तर को देखने गई कंगना !

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: केदारनाथ में खिलौने सा नाचने लगा हेलिकॉप्टर और मच गया हड़कंप, कहीं ये खतरे का अलर्ट तो नहीं?
कंगना के ऑफिस के लिए मुआवजे की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बन रहा भारत, 2028 तक भारत में बनेगा दुनिया का हर चौथा आईफोन
Next Article
ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बन रहा भारत, 2028 तक भारत में बनेगा दुनिया का हर चौथा आईफोन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;