विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

केंद्रीय मंत्री कृष्‍णपाल सिंह गुर्जर का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

सामाजिक न्‍याय और सशक्‍तीकरण मामलों के राज्‍य मंत्री गुर्जर ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने अपने संपर्क में आए लोगों से ऐहतियात के तौर पर कोरोना टेस्‍ट कराने की भी सलाह दी है.

केंद्रीय मंत्री कृष्‍णपाल सिंह गुर्जर का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री कृष्‍णपाल सिंह गुर्जर की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संपर्क में आए लोगों को टेस्‍ट कराने की सलाह दी
देश में तेजी से हो रहा कोरोना के केसों में इजाफा
24 घंटे में 75 हजार नए मरीज, कुल संख्‍या 33 लाख के पार
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: केंद्रीय मंत्री कृष्‍णपाल सिंह गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive)पाए गए हैं. सामाजिक न्‍याय और सशक्‍तीकरण मामलों के राज्‍य मंत्री गुर्जर ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने अपने संपर्क में आए लोगों से ऐहतियात के तौर पर कोरोना टेस्‍ट कराने की भी सलाह दी है. अपने ट्वीट में गुर्जर ने लिखा, 'स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्‍टरों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा. जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.'

कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- सरकार की लापरवाही चिंताजनक

गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं इसके साथ ही देश में बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार चली गई. वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई. इसी अवधि में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई.देश में अब तक 25,23,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई.

दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com