केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो पाकिस्तान परस्त है और सिर्फ रोहिंग्या और पाकिस्तानी मुसलमानों का नागरिकता देना चाहती है. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है "कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता का चेहरा हुआ बेनकाब उन्हें सी॰ए॰ए॰ आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं,कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के ख़ातिर सिर्फ़ रोहिंग्या और पाकिस्तानी मुसलमानों का नागरिकता देना चाहती है."
कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता का चेहरा हुआ बेनकाब ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 21, 2020
उन्हें सी॰ए॰ए॰ आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं,कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के ख़ातिर सिर्फ़ रोहिंग्या और पाकिस्तानी मुसलमानों का नागरिकता देना चाहती है।
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं हाल ही में JNU में हुए हमले को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करने वाले राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि कांग्रेस नेता अराजकता के साथ हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि रात में हुई घटना के लिये वो समूह जिम्मेदार हैं जिनका "आतंकवादियों" का समर्थन करने और परिसर में हिंसा का इतिहास रहा है. उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई ABVP का हाथ इस हमले के पीछे है, सिंह ने कहा कि यह कभी उसका चरित्र नहीं रहा और वामपंथी रुझान वाले दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद.
केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले कहा था कि स्कूलों में भागवद गीता पढ़ानी चाहिए, हम बच्चों को इसाई मिशनरी के स्कूल में भेज देते हैं, वो आइआइटी में पढ़कर इंजिनियर बन जाते हैं बाद में वो विदेश चले जाते हैं. जहां जाकर वो बीफ खाने लगते हैं. वो बीफ क्यों खाते हैं? वो बीफ खाते हैं क्योंकि हम उन्हें संस्कार और संस्कृति नहीं पढ़ाते हैं.
VIDEO: भारतीय GDP में गिरावट का असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है: गीता गोपीनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं