विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2018

दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को दिया 'अधपका' खाना, IRCTC खत्म करेगा कैटरर का अनुबंध

आईआरसीटीसी ने फैसला किया कि इस ट्रेन में खाना मुहैया कराने वाली कंपनी के अनुबंध का नवीकरण नहीं किया जाएगा.

दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को दिया 'अधपका' खाना, IRCTC खत्म करेगा कैटरर का अनुबंध
प्रतीकात्मक फोटो.
कोलकाता: पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन में 'अधपका' खाना दिए जाने की शिकायत की. इसके बाद आईआरसीटीसी ने फैसला किया कि इस ट्रेन में खाना मुहैया कराने वाली कंपनी के अनुबंध का नवीकरण नहीं किया जाएगा. IRCTC के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) देवाशीष चंदा ने कहा कि खाना मुहैया कराने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़़ें : रेलवे में सफर के दौरान लेते हैं कैटरिंग सर्विस से खाना, तो इस खबर को जरूर पढ़ें

यह भी पढ़़ें :  राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में खानपान में गड़बड़ी की 9804 शिकायतें मिलीं

उन्होंने कहा कि सियालदह पहुंची ट्रेन के यात्रियों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. चंदा ने कहा, 'पुरी में आईआरसीटीसी के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में खाना परोसा गया. परोसे गए खाने की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों पर हमने फैसला किया कि कैटरिंग कंपनी का अनुबंध नवीकृत नहीं किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में खाने की आपूर्ति कर रही कंपनी का अनुबंध अगले कुछ दिनों में खत्म होना है और शिकायत के मद्देनजर हमने फैसला किया है कि अनुबंध नवीकृत नहीं किया जाएगा.

VIDEO : ट्रेन में घटिया खाना देने पर हंगामा


IRCTC के एक अधिकारी ने बताया, 'यात्रियों ने शिकायत की थी कि कल रात के खाने में परोसा गया चिकन अधपका था.' 22202 पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्वी रेलवे द्वारा किया जाता है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com