विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे की निर्माणाधीन फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 जख्मी

बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया था और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले सोहना रोड पर बन रहे एलिवेटिड फ्लाईओवर की स्लैब गिरी थी.

गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे की निर्माणाधीन फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 जख्मी
गुरुग्राम और द्वारका के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन एलिवेटिड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुरुग्राम और द्वारका के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन एलिवेटिड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई है. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा आज सुबह  तकरीबन 6  और 7 बजे के बीच हुआ, जब फ्लाईओवर का स्लैब भरभरा कर गिर गया. हादसा दौलताबाद और बजघेड़ा के बीच हुआ है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह 7.30 बजे के करीब हुई है.

सुबह-सुबह जोरदार धमाके की आवाज़ सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब नीचे गिरा पड़ा है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. गुरुग्राम से दिल्ली के द्वारका तक एलिवेटिड फ्लाईओवर बन रहा है. 

बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया था और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले सोहना रोड पर बन रहे एलिवेटिड फ्लाईओवर की स्लैब गिरी थी. गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के हिस्से गिरने की बात रही हो या फिर रामपुरा फ्लाईओवर का पैच गिरने की बात रही हो,, साइबर सिटी में गिरते फ्लाईओवर या पैच का मुद्दा  हमेशा से गर्म रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com