अशोका रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर आज सुबह एक लावारिस बैग मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस को इस बैग के बारे में सूचना सुबह लगभग 8 बजे मिली। पुलिस बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को लेकर मौके पर पहुंची। जांचकर्ताओं को बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इसी दौरान, खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा एक दंपती वहां पहुंचा और उन्होंने कहा कि यह बैग उनका है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने कहा, दंपती ने बैग भाजपा मुख्यालय पर रखा था और खुद वे कुछ खाने के लिए पास के आंध्र भवन में गए थे। तभी किसी ने लावारिस बैग के बारे में पीसीआर को फोन कर दिया। उन्होंने कहा, पति और पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया था। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या इस मामले में कुछ भी गंभीर नजर नहीं आ रहा, लेकिन वे मामले की जांच कर रहे हैं।