विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

अमृतसर एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिला, इलाके को खाली कराया गया

अमृतसर एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिला, इलाके को खाली कराया गया
अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर खाली कराया गया स्थान...
अमृतसर: श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की पार्किंग से बुधवार को एक लावारिस बैग बरामद हुआ, जिसके कारण सुरक्षा संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया.

पंजाब पुलिस का एक दल, सीआईएसएफ के जवान और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और उन्होंने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली.

हवाईअड्डा निदेशक वेंकटेश्वर राव ने कहा, पार्किंग इलाके से एक लावारिस बैग बरामद किया गया है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘जिस स्थान से बैग बरामद हुआ है, वह हवाईअड्डे की इमारत से बाहर है और संवेदनशील इलाके से दूर है.’’ सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और पार्किंग इलाके में तैनात निजी ठेकेदार और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर एयरपोर्ट, बम दस्ता, लावारिस बैग, Amritsar Airport, Bomb Squad, Unclaimed Bag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com