विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

खेत में शौच के लिए जा रही शिक्षिका और उसकी भाभी की ट्रेन से कटकर मौत

खेत में शौच के लिए जा रही शिक्षिका और उसकी भाभी की ट्रेन से कटकर मौत
गोंडा: पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के छपिया इलाके में आज हुआ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया बुजुर्ग गांव की निवासी कंचना (27) अपनी ननद रेनू (25) के साथ सुबह शौच के लिए खेत जा रही थी। रास्ते में पड़ने वाली पटरी पार करते वक्त किसी ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि रेनू एक स्कूल में शिक्षिका थी और वह दो दिन पहले ही मायके आई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन से कटकर मौत, ट्रेन, यूपी, गोंडा, WOMEN KILLED BY TRAIN, UP, Gonda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com