पश्चिम बंगाल के बर्धवान में हुए एक धमाके के सिलसिले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें दो सप्ताह के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गुरुवार को हुए इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटनास्थल से कई आईईडी, डेटोनेटर और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने वहां से अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी और मुजाहिदीनों के बारे में छपे कुछ कागजात भी बरामद किए हैं। इस वजह से एनआईए, आईबी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब को जांच का जिम्मा दे दिया गया है।
जिन दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक का पति ब्लास्ट में मारा गया था, जबकि दूसरे का पति घायल हो गया था। पुलिस को आशंका है कि ये पूरा ग्रुप आतंकियों के संपर्क में था और इन्होंने किराये के इस घर में शरण ली हुई थी। पुलिस ने मकान मालिक को भी हिरासत में ले लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं