विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

हिमाचल प्रदेश के चंबा में पुल गिरने से दो लोग घायल

अधिकारियों ने कहा कि कार में सवार लोग सुरक्षित हैं. अभी तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर हैं.

हिमाचल प्रदेश के चंबा में पुल गिरने से दो लोग घायल
जिला प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार शाम चोली पुल गिरने से दो लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े सात बजे होली के पास पुल गिरने के बाद दो ट्रक खाई में गिर जाने से दो लोग घायल हो गए.

चंबा के उपायुक्त डी सी राणा ने कहा, ‘‘दोनों चालक घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' घटना के समय दोनों ट्रक पुल को पार कर रहे थे और उनके पीछे एक कार आ रही थी. 

अधिकारियों ने कहा कि कार में सवार लोग सुरक्षित हैं. अभी तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिला प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर हैं.

यह भी पढ़ें -
-- जनता ने विपक्ष से हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का अवसर भी छीन लिया : भूपेंद्र सिंह चौधरी
-- उन्नाव: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ताजमहल देखकर लौट रहे थे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com