पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया है.
रायपुर:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम बदमाशों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के बंगले के सामने दिनदहाड़े सरेराह युवती के साथ छेड़छाड़ की. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर और उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में दिख रही गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी की पहचान की गई और इसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने खोज निकाला.
'बीवी के साथ जबरन यौन संबंध रेप नहीं' : बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला
सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी शिकायत के खुद पहल की है, स्वयं प्रार्थी बनते हुए पहले अपराध दर्ज किया. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं