विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

मल्कानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल के गजलमामुडी में विशेष अभियान समूह के कर्मियों के खोज अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए
प्रतीकात्मक फोटो.
भुवनेश्वर:

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को मार गिराया गया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों ने मल्कानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल के गजलमामुडी में खोज अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो नक्सली मौके पर ही मारे गए और बाकी भाग गए. डीजीपी ने बताया कि एसओजी के कर्मियों ने मौके से दो बंदूकें और अन्य सामान बरामद किए. उन्होंने स्वाभिमान अंचल को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए खोज अभियान तेज कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मृतक महिला कैडर वर्दी में थी और ऐसा लगता है कि वह अहम पद पर थी जबकि दूसरे माओवादी की पहचान डी रमेश के तौर पर हुई है. वह भाकपा (माओवादी) का क्षेत्रीय कमांडर था. डीजीपी ने कहा, "राज्य सरकार स्वाभिमान अंचल को माओवादियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हम उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील करते हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com