विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

आगरा : सार्वजनिक शौचालय का टैंक धंसने से दो की मौत

आगरा : सार्वजनिक शौचालय का टैंक धंसने से दो की मौत
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रकाबगंज थाना क्षेत्र में ईदगाह बस स्टैंड स्थित एक सुलभ शौचालय का सेप्टिक टैंक धंस जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए।

ये घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। उस वक्त बस स्टैंड पर बने बाथरूम में कई लोग फ्रेश होने के लिए अंदर थे। अचानक से बाथरूम का फर्श बड़ी तेज आवाज के साथ धंस गया और फर्श पर खड़े कई लोग गटर में गिर गए।

दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और कुछ अन्य लोगों के गटर के अंदर होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुलभ शौचालय, आगरा, नांगलोई, Sulabh Toilets, Agra, Nangloi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com