महाराष्ट्र (Maharashtra) के पैठन (Paithan) जिले में एक ब्वायफ्रेंड (Boyfriend) को लेकर 17 साल की दो लड़कियां बीच बाजार में आपस में झगड़ने लगीं. इस दौरान बॉयफ्रेंड भी मौके पर मौजूद था. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पैठन में भीड़ भाड़ वाले बस स्टैंड पर बुधवार की सुबह हुई.
एक लड़की ब्वायफ्रेंड के साथ बस अड्डे पर पहुंची. दूसरी लड़की को इसकी खबर लगी तो वह भी वहां पहुंच गई. इसके बाद दोनों लड़कियों के बीच शुरू हुई तू-तू मैं-मैं, लड़ाई में तब्दील हो गई. इस बीच, लड़का मौके से भाग गया.
अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियों को पुलिस थाने ले जाया गया और समझाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर हंगामा, शिवसेना के दोनों गुटों में धक्का-मुक्की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं