
ऋतिक रोशन...ये नाम सुनते ही दिमाग में उतर आता है हैंडसम हीरो. जो गुड लुक्स, डांस, एक्टिंग और एक्शन हर मामले में अपना टैलेंट और काबीलियत साबित कर चुके हैं. ऋतिक दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं और उनका अच्छा खासा फैनबेस भी है लेकिन एक मामले में मिस्टर रौशन पर सवालिया निशान उठते हैं. ये है बॉक्स ऑफिस का गेम जिसमें लंबे समय से ऋतिक ने कोई बड़ा चौका-छक्का नहीं लगाया है. अगर आप 2019 से लेकर 2025 तक की बात करें तो ऋतिक ने पिछले 6 साल में केवल 3 हिट दी हैं.
क्या है ऋतिक की दो हिट का कैल्कुलेशन
साल 2019 में ऋतिक की दो फिल्में आई थीं. एक थी सुपर 30 और दूसरी वॉर. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. Sacnilk पर दिए आंकड़ों के मुताबिक सुपर 30 का बजट 60 करोड़ था और इसकी कमाई 210 करोड़ थी. वॉर की बात करें तो वॉर का बजट 150 करोड़ था और इस फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगू में मिलाकर वर्ल्डवाइड 475 करोड़ का कलेक्शन किया था.
6 साल पहले ये ऋतिक की आखिरी ब्लॉकबस्टर हिट थी. इसके बाद से ऋतिक ने कोई सक्सेस नहीं देखी. 2022 में उनकी विक्रम वेधा आई. कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद सीधे 2024 में फाइटर आई. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 358.83 करोड़ की कलेक्शन की. वहीं इसका बजट 250 करोड़ बताया जाता है तो इस हिसाब से आप इसे हिट तो नहीं ही कह सकते. मतलब 2019 के बाद से अभी तक उन्होंने कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है.
वॉर-2 से फिर मार पाएंगे बाजी ?
अब अगर ऋतिक रोशन की अपकमिंग रिलीज की बात करें तो वो 2019 में आई वॉर का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी हैं. फिल्म को फुल पैन इंडिया फील के साथ बनाया जा रहा है लेकिन इसकी सीधी टक्कर रजनीकांत की कुली से है. ट्रेलर के मोर्चे पर कुली, वॉर-2 से काफी मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में हो सकता है कि ऋतिक रोशन को एक हिट के लिए थोड़ी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं