बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जहां बीजेपी और आरजेडी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. अब बिहार उपचुनाव के नतीजों को लेकर जदयू और बीजेपी में ट्विटर वॉर होता दिख रहा है. दरअसल बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने उपचुनाव के नतीजे घोषित होने पर ट्वीट करते हुए लिखा, "गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. भाजपा के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव कुश एवं EBC ने एकमुश्त वोट भाजपा को दिया. मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की JDU का आधार वोट अब भाजपा के साथ है.
सुशील मोदी के इसी ट्वीट के जवाब में जदयू के दिग्गज नेता ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लगता है आपकी स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी है. 2020 में 36752 वोट से जीते थे, इस बार 1794 वोट फिर भी महागठबंधन के आधार वाला वोट आपको मिला ऐसी प्रतिक्रिया बड़का झूठा पार्टी के हताश नेता ही दे सकते हैं. लगे रहिए, कुछ न कुछ ज़रूर मिल जाएगा आपको. साथ ही उन्होंने चुनाव परिणामों के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
ये भी पढ़ें : IGNOU में जुलाई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, आवेदन का तरीका देखें
आपको बता दें इस बार गोपालगंज में दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को करीबी मुकाबले में हराया. जबकि मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को हरा दिया. पहले भी मोकामा सीट आरजेडी और गोपालगंज बीजेपी के पास थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं