विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2022

ट्विटर ने एलन मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले बॉट अकाउंट को किया सस्पेंड 

अकाउंट के संचालक जैक स्वीनी ने बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने मालिक एलोन मस्क के निजी जेट को ट्रैक करने वाले एक बॉट खाते को सस्पेंड कर दिया है.

ट्विटर ने एलन मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले बॉट अकाउंट को किया सस्पेंड 

अकाउंट के संचालक जैक स्वीनी ने बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने मालिक एलन मस्क के निजी जेट को ट्रैक करने वाले एक बॉट खाते को निलंबित कर दिया है. मस्क ने नवंबर में एक ट्वीट में कहा था कि बोलने की आजादी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता "मेरे विमान के बाद खाते पर प्रतिबंध नहीं लगाने तक फैली हुई है, भले ही यह एक प्रत्यक्ष व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम है".

सेंट्रल फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के 20 वर्षीय छात्र स्वीनी ने शनिवार को ट्वीट किया कि ट्विटर के विश्वास और सुरक्षा के उपाध्यक्ष एला इरविन ने अनुरोध किया कि खाते को फ़िल्टर किया जाए. ट्विटर और स्वीनी ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया.

मीडिया से स्वीनी ने कहा है कि उन्होंने 2021 में टेस्ला के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अपने बॉट खाते को बंद करने के लिए $ 5,000 की पेशकश को ठुकरा दिया था. स्वीनी इसी तरह के बॉट अकाउंट भी चलाती है जो मस्क के जेट को अन्य प्लेटफॉर्म -  मेटा प्लेटफॉर्म्स '  फेसबुक और इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर ट्रैक करती है.

इस बीच, जब से अरबपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रभार संभाला है , तब से ट्विटर में कई बदलाव हुए हैं. इस हफ्ते, मस्क ने दर्जनों स्वतंत्र नागरिक, मानवाधिकार और अन्य संगठनों से बने एक प्रमुख सलाहकार समूह, ट्रस्ट एंड सेफ्टी काउंसिल को भंग कर दिया. कंपनी ने मंच पर अभद्र भाषा, उत्पीड़न, बाल शोषण, आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए 2016 में परिषद का गठन किया था.

दूसरी ओर, मस्क चयनित पत्रकारों को "द ट्विटर फाइल्स" नामक कंपनी के कुछ आंतरिक संचारों तक पहुंच प्रदान करने के माध्यम से यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि पिछली नेतृत्व टीम के अधिकारियों ने कथित तौर पर दक्षिणपंथी आवाज़ों को दबा दिया था.

ये भी पढ़ें:-

इंफोसिस के एंप्लॉयीज को मिलेगी केवल 65 प्रतिशत वेरिएबल पे
Share Market: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते शेयर बाजार ने की सकारात्मक शुरुआत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com