प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु को बधाई देते हुए उनकी इस सफलता को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने ट्वीट किया- सिल्वर के लिए बधाई पीवी सिंधु. बहुत बढ़िया खेली. रियो 2016 में तुम्हारी उपलब्धि ऐतिहासिक है और वर्षों तक याद की जाएगी.'
Congrats for the Silver @Pvsindhu1. Very well fought. Your accomplishment at #Rio2016 is historic & will be remembered for years.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2016
वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिंधु को बधाई देते हुए लिखा, धैर्य के साथ खेला गया बेहतरीन खेल. भारत के लिए ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचने पर पीवी सिंधु को हार्दिक बधाई.
Great game played with grit ; Hearty congrats #PVSindhu on creating history by winning for India Olympic Silver medal #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) August 19, 2016
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सिंधु का पदक भारत माता के मुकुट का बेशकीमती गहना है. उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, 'उनका रजत पदक भारत माता के मुकुट में सबसे कीमती गहना है. उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है.'
खेलमंत्री विजय गोयल ने भी ट्वीट सिंधु को बधाई दी और उन्हें देश के सभी युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा करार दिया.
#PVSindhu you are an inspiration to all young Indian athletes who are hesitant to take up Sports as a profession. pic.twitter.com/8jeYZEiKbw
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 19, 2016
वहीं केंद्रीय मंत्री एवं ओलिंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा कि रियो ओलिंपिक 2016 में तिरंगा लहराने की आपकी प्रतिबद्धता और आपके जुझारूपण का कायल. आपका रजत कई और स्वर्ण पदक का रास्ता बनाएगा.
Proud of your fight,your determination to fly Tiranga at #RioOlympics2016 your Silver will pave way for many more Golds #SindhuForGold
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 19, 2016
नेताओं के अलावा खेल एवं फिल्म जगत से भी सिंधु को खूब बधाइयां मिली. साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत सिंधु के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनके फैन हो गए. वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए धन्यवाद दिया.
Hats off to you #PVSindhu .... I have become a great fan of yours ... Congratulations !
— Rajinikanth (@superstarrajini) August 19, 2016
सचिन तेंदुलकर ने सिंधु की तारीफ में लिखा कि उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हमारा दिल जीत लिया.T 2353 -#PVSindhu you played your heart out ! All of India is so so proud of you .. Thank for giving us that moment of pride !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
Well played India's youngest individual @Olympics medal winner @Pvsindhu1. You have won our hearts with the splendid performance. #Rio2016
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 19, 2016
इन प्रमुख हस्तियों के अलावा भी कई लोगों ने कुछ मजेदार ट्वीट्स किए. जैसे मुजम्मिल नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया कि सिंधु की प्रतिद्वंद्वि कैरोलीना मारीन के देश स्पेन से भारतीय जुनून की तुलना करते हुए लिखा कि आज फाइनल मैच देखने वाले भारतीयों की संख्या स्पेन की पूरी आबादी से ज्यादा है.
STAT: The number of viewers in India watching final match exceeds the total Population of Spain. #SindhuForGold
— Muzammil VagoZz (@Musammilkv) August 19, 2016
वहीं रजनी ट्रेंड्स नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सिंधु अगर हम सबको क्रिकेट के अलावा कोई दूसरा खेल देखने को बाध्य कर सकती हैं, वह कुछ भी कर सकती हैं.
If she could make Us all watch a game
— Trends Rajini (@TrendsRajini) August 19, 2016
other than Cricket,She could do anything.#GoSindhu #SindhuForGold
वहीं विनेलन डी'कोस्टा ने एक टीवी दुकान के बाहर सिंधु-मरीन का मैच देख रहे लोगों की तस्वीर ट्वीट की है.
There's a crowd outside the TV shop and this time it's not cricket that's on. #SindhuForGold pic.twitter.com/gF97YwLpG5
— Vynelan D'Costa (@dcostavynelan) August 19, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं