मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) रखने को लेकर सियासी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने भी मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा, सुंदर, सच्चाई कैसे खुदबखुद सामने आ जाती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अडाणी एंड, रिलायंस एंड. जय शाह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने हम दो हमारे दो (#HumDoHumareDo)के हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.
Beautiful how the truth reveals itself.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2021
Narendra Modi stadium
- Adani end
- Reliance end
With Jay Shah presiding.#HumDoHumareDo
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों को लेकर पहले ही हम दो-हमारे दो के नारे के साथ पीएम पर निशाना साधते रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अडाणी के फायदे के लिए ये कानून लेकर आए हैं. गौरतलब है कि सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद का नाम बदलकर #NarendraModiStadium रखने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इसे भारतीय संस्कृति और सरदार पटेल का अपमान बताया है. मोढवाडिया ने कहा कि 1980 का यह स्टेडियम दोबारा बना है, लेकिन लोकतंत्र में जीवित व्यक्ति की स्मृति में भवन बनाने की परंपरा नहीं है. बीजेपी को यह महंगा पड़ेगा.
सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद का नाम बदल कर #NarendraModiStadium करना भारतीय संस्कृति व सरदार साहबका अपमान है।
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) February 24, 2021
१९८०के दशकमें बना ये स्टेडियम पुनः बना है।
लोकशाही देशों में जीवित व्यक्तिका स्मृति भवन बनाने की परंपरा नहीं है।
सरदार साहबकी जगह मोदीजीका नामांकन महँगा पड़ेगा।
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर कहा, यह गुजरात के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को #KheloIndia और #FitIndia के प्रेरणास्रोत और गुजरात के सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से राष्ट्र को समर्पित किया गया. सभी सुविधाओं से लैस नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए सभी क्रिकेटरों को बधाई.
गुजरात के लिए यह गौरव की बात है की विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को #KheloIndia व #FitIndia के प्रेरणास्रोत, गुजरात के सपूत, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नाम से राष्ट्र को समर्पित किया गया।
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) February 24, 2021
यह सभी सुविधाओं से लैस #NarendraModiStadium के लिए सभी क्रिकेटरों को बधाई। pic.twitter.com/rA8lHixycs
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं