विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2011

अलग तेलंगाना से कम कुछ स्वीकार नहीं : टीआरएस

हैदराबाद: केंद्र की ओर से श्रीकष्ण समिति और आगे के कदम पर चर्चा के लिए आठ मान्यता प्राप्त आठ पार्टियों की आयोजित बैठक से टीआरएस ने शनिवार को कहा कि अलग तेलंगाना राज्य से कम कुछ भी उसे स्वीकार नहीं होगा। टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के राजपत्रित एवं गैरराजपत्रित अधिकारियों के संघों की बैठक में कहा, हम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमें तेलंगाना राज्य से कुछ भी कम स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने आशा जतायी कि केंद्र कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं रखेगा जो तेलंगाना राज्य से कम हो। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव इस क्षेत्र का अपमान होगा और पार्टी को लगा तो वह बैठक से बहिगर्मन करने में संकोच नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीआरएस, तेलंगाना, TRS, Telangana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com