
देश भर में गर्मी का असर बढ़ गया है जिससे आम जनजीवन प्रभावित नजर आने लगा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश के कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के पार
राजस्थान में गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित
दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस
ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. एक व्यक्ति की मौत के साथ अब तक इस मौसम में दो लोगों की मौत हो चुकी है. विशेष राहत आयुक्त ने एक बयान में बताया कि अंगुल जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई. ओडिशा चिलचिलाती धूप का सामना कर रहा है. राजस्थान में गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित है.
दिल्ली में दिन का तापमान अधिक रहा. यहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम का यह रुख फिलहाल बदलने के कोई आसार नहीं हैं. तापमान में वृद्धि होती जाएगी. इस वर्ष गर्मी तेज होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी की स्थिति आगामी सप्ताह में भी जारी रहेगी.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं